महाराजा महिपति सेन अर्कवंशी का शासन क्षेत्र फतेहपुर के अन्तर्गत आता था इनका शासन कार्यकाल महाराजा दलपतसेन अर्कवंशी के बाद आता है। महाराजा महिपति सेन अर्कवंशी ने अपने शासनकाल कुण्ड, कुओं व सूर्य मन्दिरों का निर्माण करवाया। इनके शासन काल के समय भगवान सूर्य (अर्क) व भगवान शिव की उपासना का बड़ा केन्द्र फतेहपुर को माना जाता था जिसका प्रमाण आज भी फतेहपुर में उपस्थित अर्कवंशी शासकों के खण्डहरों में परिवर्तित हो चुके महलों की निशानी देखने को मिल जाती हैं तथा यहाँ पर कई प्राचीन मूर्तियां भी अवशेष के रूप मे देखने को मिल जाती हैं यह सभी मूर्तियां भगवान शिव व भगवान अर्कनारायण की हैं। इस विशाल क्षेत्र पर इनका शासन करना अर्कवंशीयों की सम्प्रभुता, बाहुबल और इनकी वीरता को दिखाता हैं जिसका कोई भी तत्कालीन शासक अर्कवंशीयों के अधिकार क्षेत्र को चुनौती नही दे पाता था।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING